रास्ता रोककर हमला करने का मामला दर्ज

126
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,   सफीदों पुलिस ने रास्ता रोककर हमला करके चोटें मारने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को गांव रोहढ़ निवासी प्रभजोत सिंह ने कहा कि वह गांव रोहड से सांय को अपने घर पर आ रहे थे। जब हम खानसर चौंक सफीदो के पास पहुंचे तो तरणजीत सिंह निवासी धर्मगढ बोहली व एक अन्य मुंह बंधे अज्ञात युवक द्वारा हमारा रास्ता रोक लिया और लाठी डण्डो व लोहे की राडों से मेरे व मेरे पिता पर हमला कर दिया।
इस हमले में हमें काफी चोटें आई है। आरोपी हमला करके मौके से फरार हो गए और जाते-जाते हमें जान से मारने की धमकी भी दे गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 341, 34 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement