राठी खाप की बैठक संपन्न

106
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        उपमंडल के गांव साहनपुर में राठी खाप जिला जींद की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खाप के प्रधान पालेराम राठी ने की। बैठक में जिला भर से आए खाप के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श हुआ।
इस बैठक में कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। जिसमें उपप्रधान सुभाष राठी खेड़ा, सदस्य सत्यवान राठी घडवाली, बलबीर सिंह राठी निडाना व ओमप्रकाश राठी शामलो खुर्द को बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को खाप के मौजिज लोगों ने अभिनंदन किया। अपने संबोधन में प्रधान पालेराम राठी ने कहा कि वे खाप को एकजुट करने के लिए गांव-गांव जाएंगे। इसके अलावा समाजहित के कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा।
Advertisement