राजकीय पीजी कालेज में एमएससी ज्योग्राफी और पीजीडीसीए कोर्स शुरू

विद्यार्थियों व अभिभावकों में दौड़ी खुशी की लहर

एस• के • मित्तल
सफीदों,      क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब एमएससी ज्योग्राफी और पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए सफीदों से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सफीदों के राजकीय पीजी कॉलेज में इस सैशन से एमएससी ज्योग्राफी और पीजीडीसीए की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इन कोर्स के आने से सफीदों क्षेत्र के विद्यार्थियों व अभिवावकों में खुशी की लहर है। प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने बताया कि इस प्रकार विषयों का आना महाविद्यालय के प्राध्यापकों की मेहनत का परिणाम है तथा सफीदों निवासियों के लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने बताया कि ये दोनों कोर्स अभी तक आसपास के जिला स्तरीय महाविद्यालयों में भी नहीं है। इस प्रकार के कोर्स खासकर लड़कियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि कई अभिभावक बच्चियों को पढ़ाई के लिए दूर भेजने में सुरक्षित महसूस नहीं करते। उन्होंने बताया कि नए कोर्सों का लाभ सफीदों क्षेत्र के नजदीक पडऩे वाले  मतलौडा, पिल्लुखेड़ा और असन्ध के विद्यार्थियों को भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!