Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब एवं एनएसएस के तत्वावधान में रक्तदान व एचआईवी (एड्स) विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा द्वारा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता स्वास्थ्य विभाग से राजेश कुमार ने शिरकत की। एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री व रीनू ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब एवं एनएसएस के तत्वावधान में रक्तदान व एचआईवी (एड्स) विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा द्वारा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता स्वास्थ्य विभाग से राजेश कुमार ने शिरकत की। एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री व रीनू ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में राजेश कुमार ने एड्स के लक्षण व बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एचआईवी एक गंभीर वायरस है। जिसे ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस या एचआईवी कहा जाता है। यह वायरस शरीर से लडऩे वाली बीमारियों की मदद करने के लिए महत्वपूर्ण विशिष्ट रक्त कोशिकाओं को नष्ट करके मानव शरीर को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना अपने आप में महादान है।
जब कोई रक्तदान करता है तो वह सिर्फ अपना रक्त नहीं देता बल्कि किसी को जीवनदान देने का काम करता है। हर स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीसरे माह के बाद रक्तदान कर सकता है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement