Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,
सफीदों,
सफीदों पुलिस ने एक युवक के पास से नाजायज पिस्तौल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आनंद कालोनी सफीदों निवासी अरूण कुमार के रूप में हुई है। गश्त के दौरान सफीदों पुलिस गांव खेड़ा खेमावती बस अड्डा पर मौजूद थी कि पुलिस को सूचना मिली कि आनंद कालोनी सफीदों का अरूण कुमार नाजायज पिस्तोल रखता है और वह असंध बाईपास पर खेडाखेमावती मोड़ टी प्वाइंट पर नाजायज पिस्तोल लिए हुए खड़ा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंची तो वहां से एक नौजवान लड़का पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमों से भागने लगा। पुलिस ने युवक को किसी तरह से काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अरूण कुमार बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा नाजायज पिस्तोल 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने अरूण से लाईसंैस मांगा तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के खिलाफ आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement