मॉडल संस्कृति स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

133
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता साहित्यकार डा. हरिशचंद्र बंधू ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य योगेंद्रपाल ने की। अपने संबोधन में मुख्यातिथि डा. हरिशचंद्र बंधू ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन उनके आदर्श रहे हैं।

रोहतक में कांग्रेस की मीटिंग: कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे कॉर्डिनेटर दीपक पाठक, पद वितरण को लेकर दो पूर्व मंत्री उठा चुके सवाल

डा. राधाकृष्णन कहा करते थे कि शिक्षा का उद्देश्य मानवता को उसके अंतर्निहित शक्तियों और संभावनाओं का पता लगाना और विकसित करना है। शिक्षा का मकसद सिर्फ ज्ञान की प्राप्ति नहीं होता, बल्कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास को सहायक बनाना होता है। इस मौके पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रोहतक पुलिस ने सेफ सिटी के तहत चलाया अभियान: 30 मनचलों को पकड़ा, चेतावनी देकर छोड़ा, आवारागर्दी व हुड़दंगबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर खत्री, प्राचार्य बलजीत लांबा, सुरेंद्र गौड, अजीत कुमार व मोहन लाल मौजूद थे।

Advertisement