हरियाणा के रेवाड़ी जिला स्थित एक ऑटो मोबाइल कंपनी में काम करते वक्त मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक मशीन ऑपरेटर था। सूचना मिलते ही कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत: रेवाड़ी की रिको कंपनी में हुआ हादसा; नाइट ड्यूटी पर था ऑपरेटर
मिली जानकारी के अनुसार, UP के फरुखाबाद निवासी सतेन्द्र (27) बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो मोबाइल रिको कंपनी में बतौर ऑपरेटर कार्यरत था। सोमवार की रात वह नाइट शिफ्ट में वर्किंग था। मंगलवार अलसुबह ड्यूटी खत्म होने से पहले वह मशीन पर काम कर रहा था, लेकिन इसी दौरान वह मशीन के अंदर फंस गया।
वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारियों ने तुरंत मशीन बंद करके उसे बाहर निकाला और लहूलुहान अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना सतेन्द्र के परिजनों को दी गई है। सतेन्द्र के परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम होगा।
कसौला थाना पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।