भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पहुंचेंगे हिसार: भादरा जाते समय हिसार में पार्टी वर्करों से करेंगे मुलाकात

52
Quiz banner
Advertisement

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद।

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित करने भादरा जाएंगे। दिल्ली से भादरा जाते वक्त भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद हिसार में सिरसा बाईपास स्थित गुरु रविदास छात्रावास में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। भीम आर्मी के कार्यकर्ता गुरु रविदास छात्रावास में उनका स्वागत करेंगे। साथ ही वे वर्करों को संबोधित करेंगे।

‘इसे नहीं भूलना चाहिए’- सुनील गावस्कर ने 2023 वर्ल्ड कप से पहले भारत को चेताया

सातों विधानसभा में निकाली जा चुकी है यात्रा

भीम आर्मी ने कुछ ही दिनों पहले जिले की सातों विधानसभाओं में किसान मजदूर साइिकल यात्रा निकाली है। यह यात्रा चंद्रशेखर के निर्देश पर ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाली थी। भीम आर्मी हिसार के पदाधिकारी एडवोकेट बजरंग इंदल ने बताया कि आज प्रदेश के युवाओं में चंद्रशेखर आजाद और भीम आर्मी का क्रेज है। चंद्रशेखर की एक आवाज पर सरकार और सांप्रदायिक ताकतों का ईंट का जवाब पत्थर से दिया है।

 

खबरें और भी हैं…

.प्रमुख मुक्केबाज नीतू घनघस के सितारे के रूप में भारत ने महिला विश्व चैंपियनशिप में चार पदकों की पुष्टि की

.

Advertisement