बेरी खेड़ा में अस्तबली पीर की दरगाह पर लगाया भंडारा पीर बाबा करते हैं हर किसी की मुराद पुरी – प्रेम जागलान

180
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         उपमंडल के गांव बेरी खेड़ा में बाबा अस्तबली पीर की दरगाह पर समिति एवं श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने दरगाह पर नतमस्तक होकर मन्नतें मांगी और पीर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। दिनभर पीर बाबा की दरगाह पर कव्वालों द्वारा प्रस्तुत की गई कव्वालियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
दरगाह समिति के प्रतिनिध प्रेम सिंह जागलान ने कहा कि पीर बाबा की दरगाह सच्ची सरकार है जो बेड़ा पार करती है। पीर बाबा हर किसी की मुराद पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिभाव के साथ इस वर्ष इस प्रकार का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक समागम करवाने से जहां लोगों में प्रेम भावना पैदा होती है, वहीं गुरुओं-पीरों की भक्ति की तरफ लोग अग्रसर होते हैं, जिससे समाज को एक अच्छी दिशा मिलती है।
इस अवसर पर अस्तबली पीर समिति बेरी खेड़ा के प्रधान संजय दहिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापत, वेदपाल जेई, सतपाल जेई, राजेश पंच बहरी, राज हलवाई रुगसाना, पृथ्वी नंबरदार, केशव जागलान, वीरेंद्र यादव, नंबरदार मोती लाल चौहान जलमाना व रामनिवास उर्फ बुली सहित काफी तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
Advertisement