बिजली पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, बिजली पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक नगर के 33 केवीए पावर हाऊस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रामनिवास नारा ने की तथा संचालन कली राम शर्मा ने किया। बैठक में चारों निगमों के पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र भरकर कार्यालयों में जमा करवाने पर चर्चा हुई।

लोकप्रिय वीडियो संपादन ऐप LumaFusion ने Android और Chrome OS के लिए अपनी जगह बनाई: सभी विवरण

युनिट प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि आगामी 16 नवंबर को नगर की सूरसैनी धर्मशाला में एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रांत के बड़े-बड़े नेता भाग लेंगे। वहीं सम्मेलन में पैशनरों की मांगों व समस्याओं तथा आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से चिंतन व मनन किया जाएगा।

एचपी पैविलियन 14 प्लस ओवरव्यू: इस वर्क-ओरिएंटेड लैपटॉप को खरीदने के शीर्ष कारण

इसके अलावा इस सम्मेलन में 70 से 75 आर्य वर्ग के बिजली पैंशनरों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!