बहला फुसलाकर लड़की भगाने का मामला दर्ज

207
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,     सफीदों पुलिस ने बहला फुसलाकर लड़की भगाने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में डिग्गी कालोनी निवासी सतबीर सिंह ने कहा कि मेरी लड़की वर्षा अचानक घर से गायब हो गई। हमने अपने स्तर पर उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
शिकायत में उसने शक जाहिर किया कि उसकी लड़की को सिंगलपुरा कालोनी निवासी अनीश कुमार बहला-फुसलाकर ले गया है। शिकायत के आधारा पर पुलिस भादस की धारा 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement