पुलिस के साए में हुई मदनी मदरसे में जुमे की नमाज

117
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     नगर की नई अनाज मंडी के पीछे स्थित मदनी मदरसा मस्जिद में शुक्रवार को पुलिस के साए में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। नमाज के दौरान कोई असामाजिक तत्व गलत हरकत ना कर दे इसके लिए मदनी मदरसे मस्जिद के बाहर व अंदर सिटी एसएचओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस नमाज से करीब एक घंटा पूर्व ही मस्जिद के बाहर पहुंच गई थी और नमाज अता होने के बाद तक मौजूद रही। बता दें कि मेवात में बृजमंडल यात्रा के बीच हुए हिंसक हमले के कारण हिंदुवादी संगठन काफी रोषित है और ऐसा अंदेशा जताया जा रहा था कि कहीं जुमे की नमाज के दौरान कोई असामाजिक तत्व कोई गलत कदम ना उठा दें।
इसके लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारियां की हुईं थी और नमाज के समय नमाजियों को पुलिस सुरक्षा दी गई। मस्जिद में नमाज अता करने के लिए आए क्षेत्र के नमाजियों का कहना था कि सफीदों में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। सफीदों में आपसी भाईचारा, प्यार व मौहब्बत पूरी तरह से कायम है और उनकी नमाज पहले की भांति बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। नमाज के बाद सभी लोग अपने घरों को लौट गए हैं। वहीं कुछ नमाजियों की यह शिकायत जरूर थी कि आज नमाज को आधे घंटे पहले ही शुरू कर दिया, जिससे कुछ लोग नमाज में पूरी तरह से शामिल नहीं हो पाएं। मुस्लिम समाज ने लोगों से आह्वान किया कि वे क्षेत्र अमन-चैन पहले की भांति कायम रखें और किसी के बहकावे में इस अमन पसंद इलाके के माहौल को खराब ना करें।
सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना था कि पुलिस के साए वाली ऐसी कोई बात नहीं है। मौजूदा हालातों को देखते हुए सुरक्षा लगाई गई थी और यह जरूरी भी था। कोई असामाजिक तत्व अपनी गलत हरकत से इस इलाके के लोगों का आपसी सद्भाव व भाईचारा ना खराब कर दें, इसलिए यहां पर व्यापक सुरक्षा का प्रबंध किया गया था। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्यार, अमन व चैन पूरी तरह से कायम रखें। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भड़काऊ वीडियो या फोटो ना डाले। अगर कोई इस प्रकार का कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Advertisement