पहल:: न्यायिक सुधार संघर्ष समिति की पहल, बार एसोसिएशन के कर्मचारियों का कराया 6 लाख रुपए का कैशलेस मेडिक्लेम

183
Quiz banner
Advertisement

 

 

न्यायिक सुधार संघर्ष समिति ने नई पहल की है। बार एसोसिएशन में कार्यरत सभी कर्मचारियों का कैशलेस मेडिक्लेम की सौगात दी। अब कर्मचारी छह लाख रुपए तक अपना इलाज कर सकेंगे।

केयू इस सत्र से शुरू करेगा 14 ऑनलाइन कोर्स: 10 सर्टिफिकेट/डिप्लोमा व 4 डिग्री प्रोग्राम होंगे शामिल; UGC से मिली मंजूरी

पत्रकारों से बात करते हुए जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि बार एसोसिएशन के कर्मचारी किसी घटना में चोटिल हो जाते हैं, तो उन्हें अपनी जेब से पैसा लगाकर इलाज करवाना पड़ता है। कई बार तो ऐसा हुआ है कि बहुत ज्यादा गंभीर बीमारी और आर्थिक परिस्थितियों से कमजोर रहने के कारण वह अपना इलाज तक नहीं करवा पाते। उन्होंने बताया कि हाल ही में बार एसोसिएशन के कर्मचारी कार्य करते समय उनके ऊपर मलवा गिर गया और वह बुरी तरह चोटिल हो गए था।

 

नवीन जयहिंद जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन: 10 जुलाई को कश्मीरी हिन्दू व पंडितों के साथ भारतीय सेना के समर्थन में देंगे धरना

इस घटना के बाद उन्हें काफी पीड़ा हुई और उन्होंने यह मन बना लिया की बार एसोसिएशन के सारे कर्मचारियों को अपनी तरफ से एक बड़ी कीमत का कैशलैस मेडिक्लेम कार्ड बनवा कर देंगे। इसी कड़ी में उन्होंने सभी बार एसोसिएशन के कर्मचारियों को मेडिक्लेम की पॉलिसी की प्रतिलिपि उन्हें सौंपी। पाराशर ने कहा कि कैशलेस कार्ड को हर वर्ष नवीनीकरण भी करवाएंगे। इस मौके पर लोकेश पराशर, एनएस मान, सचिन पराशर, संजीव तंवर, अनिल अधाना, दीपक शर्मा, हितेश पराशर, बृजमोहन वशिष्ठ, सोमदत्त शर्मा (विक्की), वरुण कपासिया, सुमित नागर, अभिनीत अधाना, कुलदीप जैलदार, नवीन भाटी, नीतीश पाराशर, सुधाकर पांडे, ऋषि, सुंदर नरवत व बार एसोसिएशन के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

रतिया में VLDA छात्र ने किया सुसाइड: फोन पर बात करता छोड़ गए थे दोस्त; लौटे तो फंदे पर लटका मिला

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement