पंजाबी समाज हमेशा एकजूटता का परिचय दें – अनिल ठक्कर

154
Advertisement
एस• के• मित्तल     
सफीदों,     राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की एक बैठक नगर की लैय्या धर्मशाला में संपन्न हुई। इस बैठक में बतौर मुखयातिथि पूर्व संसदीय सचिव एवं संगठन के राष्ट्रीय सचिव अनिल ठक्कर ने शिरकत की। इस विशेष अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र जुनेजा, प्रदेश सचिव वासुदेव सुखीजा, प्रदेश सरंक्षक राकेश भल्ला व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य कपिल मेहता ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता बंसीलाल ढिंगरा ने की। बैठक में सफीदों ईकाई की कार्यकारिणी के गठन पर काफी विचार-विमर्श हुआ।
आपसी सहमति से संजीव शर्मा को सफीदों का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ संजीव शर्मा की नियुक्त का स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नवनियुक्त प्रधान संजीव शर्मा का फूलों की मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि अनिल ठक्कर ने कहा कि समाज के सभी लोगों हो हमेशा एकजुटता का परिचय देना चाहिए। एकता में अपने आप के बहुत बड़ी ताकत होती है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे हमेशा एकजूट रहे तथा ज्यादा से ज्यादा सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले। बैठक के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व पार्षद गुरचरण सिंह, संजय अधलखा, मुकेश थनई, नवीन भाटिया, मोहनलाल वर्मा व वेद नंदवानी, विशाल मदान, हरीश शर्मा, रवि थनई, विशाल धमीजा, राधेश्याम थनई, ललित थनई, सक्षम भाटिया, हैप्पी छाबड़ा, चिरंजीलाल, नरेश थनई, श्याम मेहता, कपिल डावर, ललित मनचंदा, पवन धवन, संजीव चोपड़ा, राजेश भाटिया, ताराचंद व सतपाल चोपड़ा मौजूद थे।
Advertisement