नशा होता अच्छा तो मां कहती खा ले मेरे बच्चा: डॉ. अशोक कुमार नशे के कारण, निवारण और समाधान पर हुए दो जागरूकता कार्यकम

एस• के• मित्तल 
सफीदों,   हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन हरियाणा के विभिन्न संस्थानों में जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया राजकीय औद्योगिक संस्थान खेड़ा खेमावती में 23वां और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय 24वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
दो अलग अलग स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में 550 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप के माध्यम से नशा करता है जीवन की दुर्दशा विषय पर खुलकर चर्चा की और यह सिद्ध किया कि एक जागरूक नागरिक के जीवन में नशा विष के समान है। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए बताया कि अधिकतर 90 प्रतिशत अपराधों की जड़ केवल और केवल नशा है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के बारे में बताया कि विश्व में प्रति वर्ष नशीले पदार्थों एवं तम्बाकू उत्पाद से मरने वाले लोगों की संख्या 70 लाख है जबकि भारत में यह संख्या 17 लाख है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार केवल धूम्रपान और तम्बाकू मनुष्य के लिए पीड़ादायक है और प्रत्येक 4 सैकेंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है।
गंभीर विषय पर उन्होंने खुले मंच पर विद्यार्थियों को आमंत्रित करके उनके विचार जानकार उनसे ही समाधान ढूंढ़ने को कहा और वार्तालाप के माध्यम से उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। नशे के कारण, निवारण और समाधान पर चर्चा करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि विधि अनुसार प्रतिबंधित नशा रखना, सेवन करना, क्रय विक्रय करना, उत्पादन करना और ऐसे कार्य में किसी की सहायता करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित एवं दंडनीय है। कार्यशाला में इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा परिचर्चा में विद्यार्थियों को जोड़कर इसे और अधिक रोचक बनाया गया। डॉ. वर्मा ने बताया कि नशा मुक्त समाज के लिए हरियाणा सरकार बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य भी कर रही है।
यदि कोई व्यक्ति नशे का शिकार हो चूका है और नशा छोड़ना चाहता है तो वह नागरिक अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में नि:शुल्क उपचार करा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हृदय पर हाथ रखकर शपथ ली कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। यदि कोई नशे का कारोबार करता है तो इसकी सूचना 9050891508 पर देंगे। इस अवसर पर सुदेश कुमारी, जसबीर सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!