नशा मुक्ति को लेकर सफीदों में निकाली गई जागरूकता रैली

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       नशा मुक्ति को लेकर नगर में शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा, सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार व सदर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
यह रैली सिटी थाना से प्रारंभ होकर नागक्षेत्र रोड, बस स्टैंड, पुरानी अनाज मंडी, शहर के अनेक मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। रैली में शामिल लोग हाथों में स्लोगन लिखे बोर्ड उठाकर चल रहे थे और जनता को नशे के प्रति जागरूक कर रहे थे। अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि आज नशे के कारण युवा और उनके परिवार तबाह हो रहे हैं। नशे के कारण इंसान की शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक तरक्की रूक जाती है। कभी-कभी नशे के सेवन के कारण व्यक्ति की मौत तक हो जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थ व नशे की प्रतिबंधित दवाईयां बेची जा रही है।
इन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वे आगे आकर नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करें। सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि युवाओं को नशे की लत छोड़कर खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए, ताकि वह देश व प्रदेश में अपने गांव सहित शहर का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने कहा कि जो भी लोग नशे के धंधे में लिप्त हैं, उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। सदर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह ने कहा कि युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और नशा करने वालों को जागरूक करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!