नगर निगम के 26 क्लर्क पर बैठी जांच: रिलीव होने के बाद भी करते रहे काम; मुख्यालय से मांगा आईडी का ब्यौरा

 

 

हिसार नगर निगम में बीते शुक्रवार को 26 क्लर्क को रिलीव किया था। पंरतु शुक्रवार को रिलीव करने के बाद भी शाम 4 बजे और अगले दिन शनिवार को कुछ क्लर्क फाइलों का निपटारा करने की शिकायत आई है। अब नगर निगम हिसार ने इस मामले को लेकर जांच बैठा दी है और मुख्यालय को पत्र लिखकर सभी 26 क्लर्क की आईडी का ब्यौरा मांगा है, ताकि यह पता चल सकें कि किस क्लर्क ने शुक्रवार को रिलीव होने के बाद अपनी आईडी से कौन सी फाइल को अप्रूव किया है।

नगर निगम के 26 क्लर्क पर बैठी जांच: रिलीव होने के बाद भी करते रहे काम; मुख्यालय से मांगा आईडी का ब्यौरा

सचिव के पास आई शिकायत

नगर निगम के सचिव के पास तिलकराज नामक व्यक्ति ने शिकायत दी कि शुक्रवार शाम 4 बजे रिलीव होने के बाद भी र्क्लकों ने कुछ फाइलें अपनी आईडी से अप्रूव की है। इस मामले की जांच की जाए, क्योंकि रिलीव होने के बाद भी र्क्लक ने अपनी आईडी से फाइल को अप्रूव कैसे कर दिया। नगर निगम के सचिव ने हिसार नगर निगम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर वीरेंद्र सिंह के पास ये शिकायत भेजी। जिस पर डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर ने मुख्यालय को पत्र लिखकर उनसे सभी 26 क्लर्क की आईडी का ब्यौरा मांगा है कि शुक्रवार शाम 4 बजे के बाद किस क्लर्क ने कौन सी फाइल अप्रूव की है। इस मामले में कुछ पार्षद प्रतिनिधियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। निगम को प्रॉपर्टी और टैक्स शाखा के कुछ र्क्लर्कों की भूमिका संदिग्ध मिली है।

धमकी मिलने पर राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस MLA: प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा भी रहेंगे मौजूद, सुरक्षा बढ़ाने की करेंगे मांग

हाउस टैक्स ब्रांच

हाउस टैक्स ब्रांच

14 नए र्क्लकों ने किया जॉइन

हिसार नगर निगम में 13 जुलाई को 14 नए क्लर्क ने जॉइन किया है। बतां दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2019 में विज्ञापित क्लर्क के 4798 पदों की भर्ती का संशोधित रिजल्ट जारी करने के बाद 1178 क्लर्कों को हटाने के आदेश जारी किए है। हालांकि इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। परंतु संशोधित रिजल्ट के बाद हिसार नगर निगम से करीब 26 क्लर्क रिलीव हो गए। रिलीव होने के बाद इन क्लर्क में से कुछ क्लर्क फाइलों को अप्रूव कर गए।

राज्य स्तरीय कार्यबल स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार सदस्य वेद प्रकाश पांचाल ने किया जुलानी गांव का औचक निरीक्षण

खबरें और भी हैं…

.https://youtu.be/hAnRLOYyCKc

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!