धान सीजन के लिए सफीदों मंडी में तैयारियां शुरू मार्किट कमेटी सचिव ने किया मंडी का दौरा

131
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल     

सफीदों, प्रशासन के द्वारा सफीदों अनाज मंडी में धान के सीजन के तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। इन्ही तैयारियों के मद्देनजर मार्किट कमेटी सफीदों के सचिव जगजीत सिंह कादियान ने सोमवार को मंडी परिसर का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया और आढ़तियों की समस्याओं को जाना।

MA राजनीति विज्ञान की प्रवेश परीक्षा कल: दोपहर 3 बजे से सवा 4 बजे तक होगा आयोजन, एडमिट कार्ड डाउनलोट करें विद्यार्थी

सचिव ने मंडी में साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालय व लाईट व्यवस्था का जायजा लिया। व्यवस्था में कहीं पर कमी मिलने पर उन्हे दुरूस्त करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। सचिव जगजीतत कादियान ने बताया कि सफीदों मंडी में सीजन के दौरान किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

आग लगाने के दोषी को चार साल की कैद: पानीपत सेशन जज ने सुनाया फैसला; दोषी पर लगाया 45 हजार का जुर्माना

मंडी में साफ-सफाई, निकासी, सुलभ शौचालय, लाईट व पीने के पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का पूरी तरह से बंदोबस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी में लगे वाटर कूलरों की टंकियों की विशेष रूप से सफाई करवा दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर मंडी के दोनों गेटों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था चाक-चौबंद है। सचिव ने बताया कि आज से मंडी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है।

Advertisement