दो भैंस व एक कटड़ा चोरी, मामला दर्ज

168
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,   उपमंडल के गांव मलिकपुर के एक डेरे से दो भैस व एक कटड़ा चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मलिकपुर निवासी जसबीर सिंह ने कहा कि सुबह करीब 6 बजे वह भैंस का दूध निकालने के लिए डेरे पर आया तो देखा कि वहां कर चारदिवारी के लोहे का गेट उखड़ा हुआ था।
जब उसने अंदर जाकर देखा तो पाया कि वहां से दो दुधारू भैंस व कटड़ा नदारद मिले। आसपास तलाश करने पर उनका कोई सुराग नहीं लगा। उन्हे यह पता चला है कि उनकी भैंस व कटड़े को अज्ञात लोग सुबह 2 से 3 बजे के बीच टैंपू में लोड़ करके ले गए है। इस घटना में उसे करीब अढ़ाई लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement