Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोशिएशन की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान जयबीर सिंह चहल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक बालकिशन कानूनगों, जिला प्रधान सुबे सिंह पटवारी, वरिष्ठ उपप्रधान संजय कानूनगों, जिला सचिव अमरदीप श्योकंद, उपप्रधान विकास व दिनेश, कोषाध्यक्ष सतीश पटवारी, आडिटर सुरेश कानुनगो, प्रेस प्रवक्ता शिवकेश पटवारी, सतपाल जांगड़ा व सर्वेश पटवारी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया।
सफीदों, दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोशिएशन की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान जयबीर सिंह चहल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक बालकिशन कानूनगों, जिला प्रधान सुबे सिंह पटवारी, वरिष्ठ उपप्रधान संजय कानूनगों, जिला सचिव अमरदीप श्योकंद, उपप्रधान विकास व दिनेश, कोषाध्यक्ष सतीश पटवारी, आडिटर सुरेश कानुनगो, प्रेस प्रवक्ता शिवकेश पटवारी, सतपाल जांगड़ा व सर्वेश पटवारी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया।
सभी चयनित पदाधिकारियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलवाई गई और चुनी गई कार्यकारिणी का फूलों की मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। बैठक के सरकार से मांग की गई कि नायब तहसीलदार की विभागीय परीक्षा तुरंत आयोजित करवाई जाए तथा बढ़ाए गए वेतनमान को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। इस मौके पर सन्नी डागर, पुनम रेढू, नरेश ढांडा, महावीर दहिया विशेष तौर पर उपस्थित थे।
Follow us on Google News:-
Advertisement