तेलंगाना CM पर कांग्रेसी दलित नेताओं से भेदभाव का आरोप: यदाद्री मंदिर में वे स्टूल पर बैठे; दलित डिप्टी सीएम और महिला नेता को नीचे बिठाया

  • Hindi News
  • National
  • Telangana CM Revanth Reddy Video Controversy; Dalit Leaders | Yadadri Temple

हैदराबाद5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में से लिया गया हिस्सा, जिसमें दलित नेताओं को छोड़कर सीएम रेवंत रेड्‌डी समेत बाकी सभी नेता स्टूल पर बैठे दिख रहे हैं।

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्‌डी और उनके साथी मंत्रियों पर अपनी पार्टी कांग्रेस के दलित नेताओं से भेदभाव करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि एक मंदिर में वे स्टूल पर बैठे हैं, जबकि दलित नेता डिप्टी सीएम मल्लू भट्‌टी विक्रमार्क और वन-पर्यावरण मंत्री कोंडा सुरेखा नीचे बैठी हैं।

वीडियो सामने आने के बाद से तेलंगाना सीएम की आलोचना हो रही है। भारत राष्ट्र समिति पार्टी ने X पर पोस्ट करके कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर दलित नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि ये मंदिर नलगोंडा जिले का यदाद्री मंदिर है।

ये तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है। इसमें लाल घेरे में कर्नाटक सरकार के दो दलित नेता नजर आ रहे हैं, जिन्हें जमीन पर बिठाया गया।

ये तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है। इसमें लाल घेरे में कर्नाटक सरकार के दो दलित नेता नजर आ रहे हैं, जिन्हें जमीन पर बिठाया गया।

BRS बोली- रेवंत रेड्‌डी ने दलित डिप्टी सीएम को नीचा दिखाया
इस वीडियो के साथ भारत राष्ट्रीय समिति ने लिखा- मुख्यमंत्री और उनके साथियों ने यदाद्री मंदिर में दर्शन के दौरान डिप्टी सीएम भट्‌टी विक्रमार्क का बुरी तरह अपमान किया। रेवंत रेड्‌डी, कोमाटीरेड्‌डी वेंकट रेड्‌डी और उत्तम कुमार रेड्डी ने विक्रमार्क से ऊपर बैठकर उन्हें नीचा दिखाया।

कौन हैं मल्लू भट्‌टी विक्रमार्क
मल्लू भट्‌टी विक्रमार्क तेलंगाना के पहले दलित डिप्टी सीएम हैं। पिछले साल दिसंबर में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्होंने रेवंत रेड्‌डी कैबिनेट में मंत्रीपद की शपथ ली थी। डिप्टी सीएम बनने से पहले विक्रमार्क तेलंगाना विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं। वे 2009 और 2014 में विधानसभा चुनाव जीते थे।

2023 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मल्लू भट्‌टी विक्रमार्क मधिरा सीट से विधायक चुने गए थे। ये सीट SC उम्मीदवार के लिए रिजर्व है।

2023 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मल्लू भट्‌टी विक्रमार्क मधिरा सीट से विधायक चुने गए थे। ये सीट SC उम्मीदवार के लिए रिजर्व है।

खड़गे ने बीते साल भाजपा पर लगाया था फायदे के लिए दलित राष्ट्रपति चुनने का आरोप
पिछले साल मई में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ना बुलाए जाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था- ऐसा लगता है कि मोदी सरकार सिर्फ चुनावी फायदा उठाने के लिए दलित और आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति बनाती है। भाजपा नेता कहते हैं कि हम एससी/एसटी को महत्व देते हैं, लेकिन वहां महत्व और सम्मान नहीं देते हैं जहां उन्हें दिया जाना चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ये खबर भी पढ़ें…

छात्रों ने दलित का बनाया खाना खाने से मना किया:स्कूल छोड़ने की धमकी दी; तमिलनाडु CM ब्रेकफास्ट योजना के तहत बना था खाना

तमिलनाडु के कारूर जिले के एक स्कूल में बच्चों ने दलित महिला के हाथ से बना खाना खाने से मना कर दिया। यह मामला वेलन चेट्टियार पंचायत यूनियन स्कूल का है। इसमें 30 में से 15 बच्चों ने खाना खाने से मना किया। स्कूल में सीएम ब्रेकफास्ट योजना के तहत बच्चों के लिए फ्री में खाना बनाया गया था। बच्चों के पेरेंट्स ने यह भी कहा कि दलित ने खाना बनाया तो वे बच्चों को स्कूल से निकाल लेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!