झगड़े का मामला दर्ज

101
Quiz banner
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         सफीदों पुलिस ने झगड़े का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए गए ब्यान में गांव रोहढ़ निवासी मान कोर ने कहा कि करीब 25 साल से अपने खेत में बने मकान (डेरा ) में रहते हैं। करीब एक साल पहले मेरा हमारे गांव की पालो सिंह के साथ कहासुनी हुई थी।
28 फरवरी को मंै अपने मनरेगा की कापी चैक करवाकर हरिजन चोपाल से अपने डेरा पर आ रही था तो पालो मुझे पशु अस्पताल के पास गाली देने लगी। फिर अपने घर से अपनी लड़की मानो व बड़े लड़के लब्बु की घर वाली को बुलाकर ले आई तो आते ही मानो ने अपने हाथ में लिया डण्डा मेरे सिर मे मारा। पालो व उसकी पुत्रवधु ने मुझे बाल पकड़कर निचे गिरा दिया और थप्पड मुक्के भी मारे। मैने बचाओ-बचाओ का शोर किया तो वह मौके से भाग गए। मंै अपने घर डेरा पर आ गई। मुझे मेरी भांजी परमजीत कोर मुझे साधन का प्रबंध करके मुझे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों ले आए और जहां पर डाक्टरों ने मुझे प्राथमिक उपचार देकर सरकारी अस्पताल जींद रैफर कर दिया।
ब्यान के आधार पर पुलिस ने पालो, माणों व पालो की पुत्रवधू के खिलाफ भादस की धारा 323, 341 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement