जींद में नाबालिग से रेप का प्रयास: रात को घर में घुसा आरोपी; विरोध करने पर की मारपीट, चिल्लाने पर भागा

79
App Install Banner
Advertisement

 

सफीदों थाना क्षेत्र में आरोपी ने नाबालिग बच्ची के घर में घुसकर रेप का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

जींद में नाबालिग से रेप का प्रयास: रात को घर में घुसा आरोपी; विरोध करने पर की मारपीट, चिल्लाने पर भागा

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। बच्ची ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह से पीटा गया। सफीदों शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस को दी शिकायत में शहर थाना सफीदों क्षेत्र की नाबालिग

.I nicked off about 20 times…but I batted for two hours: David Warner reveals the net session he had the day before smashing 163

.

Advertisement