Advertisement
हरियाणा के जींद के नरवाना में में एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज केस को रफा दफा करने की एवज में 50 हजार रुपए लेते 3 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राशि बरामद होने के बाद पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
नरवाना शहर में चोपड़ा पत्ती निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके खिलाफ कॉलोनी के ही प्रवीण कुमार ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। अब वह मामले को रफा-दफा करने की एवज में उससे 50 हजार रुपए मांग रहा है।
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे रुपए के साथ पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस ने प्रवीण और उसके साथी विक्की और राजेंद्र को गिरफ्तार किया। उनके पास से धर्मेंद्र से लिए गए 50 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर तीनों से पूछताछ कर रही है।
खबरें और भी हैं…
Advertisement