जिले को नशा मुक्त एवं नशे में गिरफ्तार युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए पुलिस ने जारी किया नंबर

114
Advertisement

 

मोबाइल नंबर 9996311500 पर दे सकते हैं नशा तस्करों की सूचना

सूचना देने वालों का नाम रखा जाएगा गुप्त

एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने व नशा खोरों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत एक मोबाइल नंबर 9996311500 जारी किया है।

नहर में पड़ा मिला घायल युवक, नहीं हो पाई पहचान

जिस पर नशा करने वालो व नशे का कारोबार करने वालों को पकड़वाने के लिए इस नंबर पर सूचने दी जा सकती है। सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग व हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत नशे के कारोबार को रोकने व अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुचने के लिए जींद पुलिस ने मोबाइल नंबर 9996311500 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी नागरिक अपने आसपास नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्ति के बारे में सूचना दे सकता है।

जन उपायोगी लोक अदालतों के माध्यम से अपने विवादों को निपटाए : सीजेएम सुश्री रेखा

सूचना देने वाले का नाम व पता पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है जिले को नशा मुक्त करना है व नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं के भविष्य को बचाना है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है की वह इस कार्यक्रम के भागीदार बनकर अपने गांव व अपने शहर को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस का पूर्ण रुप से सहयोग करें।

Advertisement