Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों शहर थाना पुलिस ने एक महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। गुमशुदा महिला के पति मोहन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि मैं और मेरी पत्नी मन्जु स्टाईव वा समाईल ब्युटी पार्लर नागक्षेत्र के सामने 9 अगस्त को करीब 10.30 बजे गए थे।
मेरी पत्नी ब्युटी पार्लर के अंदर चली गई थी और मैं निजी काम के लिए शहर में चला गया था।जब मैं वापिस आया तो मेरी पत्नी वहां नहीं मिली। जिसको मैनें अब तक अपने तौर पर आस पास व अपनी हर रिश्तेदारी मे तलाश कर लिया है। लेकिन मेरी पत्नी मन्जु का कोई सुराग ना चला। मेरी पत्नी मन्जु का रंग साफ, चेहरा लम्बुतरा, कद करीब 5 फीट 4 ईचं, उम्र करीब 22 वर्ष पहनावा सुट सलवार और पैरों में चप्पल पहने हुई है।
वह अपने साथ माथे का टीका, सोने का मंगलसुत्र, सोने की 2 अंगुठी, कानो की बाली, पायल चांदी की, तागडी, पैन्डल और 50 हजार रूपये नगद भी लेकर गई है। पति की शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने आईपीसी की धारा 346 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Follow us on Google News:-
Advertisement