एस• के• मित्तल
जींद, उत्तर भारत की सबसे बड़ी गठवाला (मलिक) खाप आगामी 19 फरवरी को जिला रोहतक के गांव कारोर में पूर्व खाप प्रमुख एवं प्रसिद्ध पंचायती न्यायवादी दादा घासीराम जयंती मनाएगी, जिसमें देशभर के खाप से संबंधित लोग हिस्सा लेंगे और इस अवसर पर खाप द्वारा विभिन्न समाज सुधारक फैसले लिये जायेंगे। गठवाला खाप सचिव व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कुलबीर सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जयंती गांव कारोर सहित आसपास के गठवाला खाप से संबंधित गावों कल्हावड़, गांधरा, अटायल, डाबोधा खुर्द और महराणा के संयुक्त तत्वावधान में मनायी जायेगी, जिसकी अध्यक्षता खाप प्रमुख दादा बलजीत सिंह मलिक करेंगे।
इस अवसर पर खाप से जुड़े प्रतिभावान खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खाप से संबंधित व्यक्तियों, विद्वानों व उच्च श्रेणी एवं शीर्ष स्थान प्राप्त खाप के विशिष्टजनों को मलिक गठवाला खाप द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दादा घासीराम अपने समय के महान समाज सुधारक, न्यायप्रिय और पंचायती व्यक्ति थे। उनकी न्यायप्रियता के कारण उस समय की सरकार ने उन्हें पंचायती तौर पर मानद न्यायाधीश की उपाधि से अलंकृत किया था। कुलबीर सिंह मलिक ने बताया कि उनकी जयंती मनाने के लिए गांव कारोर के सरपंच महिपाल मलिक की अध्यक्षता में आसपास के मलिक गोत्र से संबंधित आसपास के गावों के लोगों की आयोजन समिति गठित की गई है तो वहीं इस अवसर पर समाज सुधारक फैसले लेने के लिए कैप्टन जगबीर मलिक की अध्यक्षता में अलग से समिति का गठन किया गया है।
खाप द्वारा मनाई जा रही इस जयंती को लेकर गठवाला मलिक खाप के लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इस अवसर पर उनके साथ खाप प्रमुख दादा बलजीत सिंह मलिक, प्रो. शमशेर मलिक, जिलेसिंह मलिक गतौली, रामेहर मलिक, कारोर के सरपंच महीपाल मलिक, संदीप मलिक, सुरजीत मलिक, जगदीश स्याणा, दलबीर दूलड़, सतबीर पप्पू व दिनेश मलिक भी प्रमुख तौर पर मौजूद थे।