एस• के• मित्तल
सफीदों, जिला स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय कन्या स्कूल सिंघाना की छात्राओं ने परचम लहराया है। इस स्कूल की छात्रा ममता ने जैवलीन थ्रो में जिले में प्रथम और डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शाइना ने हैमर थ्रो में जिले में प्रथम तथा कोमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
16 को होगा इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर का आयोजन
छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित करके छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य जगमिंद्र रेढू ने की। अपने संबोधन में जगमिंद्र रेढू ने कहा कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय बच्चों की मेहनत को जाता है। इसके अलावा कोच अंतुबाला व अध्यापक सतीश कुमार ने भी बच्चों को निखारने में अथक प्रयास किए। कोच अंतुबाला ने बच्चों को खेलों में ट्रेंड किया तो अध्यापक सतीश कुमार ने बच्चों के खेलने के लिए मैदान तैयार करवाया।
उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की कि ये बच्चें राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा हर बच्चे को खेलों में बढ़-चख्ढ़कर भाग लेना चाहिए।