Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव पिल्लूखेड़ा के खेत से अज्ञात चोर रूटावेटर चुरा ले गए। पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी शिकायत में गांव पिल्लूखेड़ा निवासी धीरज ने कहा कि उसने कृषि कार्य के लिए 70 हजार रूपए की लागत का 2 साल पुर्व एक रुटावेटर खरीद किया था।
सफीदों, उपमंडल के गांव पिल्लूखेड़ा के खेत से अज्ञात चोर रूटावेटर चुरा ले गए। पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी शिकायत में गांव पिल्लूखेड़ा निवासी धीरज ने कहा कि उसने कृषि कार्य के लिए 70 हजार रूपए की लागत का 2 साल पुर्व एक रुटावेटर खरीद किया था।
खेत का कार्य करके सांय के समय खेत में बने कमरे के साथ उसे छोड़कर घर आ गया था। सुबह जब वह खेत में गया तो मौके पर रुटावेटर नहीं मिला। आसपास के खेत के पड़ौसियों व गांव में काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement