Advertisement
कोसली थाना क्षेत्र के गांव कारोली और बहाला से चोर कृषि फीडरों पर लगे दो ट्रांसफार्मर को डैमेज करके क्वाइल सहित अन्य उपकरण चोरी कर ले गए। सूचना के पश्चात निगम कर्मचारियों ने मुआयना कार्रवाई के बाद शिकायत अधिकारियों को दी। पुलिस को दी शिकायत में नाहड़ एसडीओ ने बताया कि चोर 18 जून की रात को गांव कारोली में बिसोहा नलकूप फीडर पर लगाए राजेंद्र सिंह के खेत से ट्रांसफार्मर चुरा ले गए।
चोरों ने ट्रांसफार्मर को डैमेज करने के पश्चात उसके अंदर मौजूद कॉपर क्वाइल चुरा ली। ट्रांसफार्मर चोरी की दूसरी वारदात बहाला गांव में हुई। शिकायत में एसडीओ ने बताया कि 25 केवीए क्षमता का यह ट्रांसफार्मर भीम सिंह के ट्यूबवेल पर बव्वा एपी फीडर पर लगा हुआ था। इसे 19 जून की रात को चोरी कर लिया गया।
Advertisement