कृषि एवं किसान कल्याण विभाग चला रहा गुलाबी सुण्डी के प्रकोप को रोकने के लिए जागरूकता अभियान

303
Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद,     किसानों की कपास की फसल में गुलाबी सुण्डी के प्रकोप को रोकने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के अन्तर्गत गत दिवस को जिला के कपास जिनिंग मिलों के सभी मालिको के साथ उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र मलिक की अध्यक्षता में बैठक का अयोजन किया गया। जिसमें मिल मालिक मै• वर्धमान कॉटन मिल, पालवां खण्ड उचाना उपस्थित रहे। इनके अलावा बैठक में विभाग के अधिकारी श्री सत्यवान आर्य सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी, नरवाना खंड के डॉ० देवेन्द्र बाजवा उपमण्डल कृषि अधिकारी, बलजीत सिंह, उपमण्डल कृषि अधिकारी जीन्द,  सुरेन्द्र मोर, खण्ड कृषि अधिकारी नरवाना,वीरेन्द्र सिंह बुरा, तकनीकी सहायक, नरवाना तथा जीन्द जिला के सभी कपास जिनिंग मिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह भी देखें:-

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

बैठक में उपस्थित सभी मिल मालिकों को हिदायत दी गई की जिन मिलों में कपास व बिनोला का भण्डार उपलब्ध है, इसको एकत्रित करके किसी तिरपाल या पोलीथीन से ढक कर रखें और इनका धूमन (फयूमिगेशन) करना सुनिश्चित करें, ताकि इनमें पनप रहे गुलाबी सुण्डी ,लाखा व प्यूपा को नष्ट किया जा सके तथा इन्हें कपास के खेतों में जाने से रोककर कपास की फसल को नुकसान से बचाया जा सके। सभी मिल मालिकों ने इन हिदायतों का पालन करने का आश्वासन दिया। इस मिटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि इन भण्डारों का समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा। कृषि विभाग के सभी अधिकारी / कर्मचारी पूरी लगन के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement