कालेज में विद्यार्थियों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

4
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,  राजकीय महाविद्यालय सफीदों में किशोर स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने किया। वहीं विशिष्टातिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग से ट्रेनर डा. कुशलवीर ने शिरकत की।
कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. रीनू आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर लगभग 100 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बालिकाओं को संतुलित आहार व शरीर में खून की कमी के लक्षणों एवं सुधार के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि आज का युवा गलत एवं असंतुलित आहार के कारण अपने स्वास्थ्य को दिन प्रतिदिन नुकसान पहुंचा रहा है। हमें संतुलित आहार ही करना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर प्रो. सुनील देवी, प्रो. मंजू व प्रो. ज्योति कवल विशेष रूप से मौजूद थीं।
Advertisement