कार सेवक संजीव गौतम एवं दशहरा कमेटी को किया सम्मानित

एस• के• मित्तल   
सफीदों,  विश्व हिंदू परिषद सफीदों ने भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में स्थानीय पौराणिक महाभारतकालीन श्री नागक्षेत्र मंदिर हाल में दशहरा कमेटी सफीदों के सहयोग से आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्रपाल को संस्था द्वारा प्रशंसनीय सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप नगर अध्यक्ष जयदेव माटा ने की।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़ तथा वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश्वर अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्त्ता संजीव गौत्तम को भी वर्ष 1990 व 1992 में श्रीराम मंदिर के दोनों आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा बाबरी विध्वंस में गुंबद के ऊपर चढ़ने का अदम्य साहस जुटाने पर कार सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला जींद के उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने सभी मौजूद अतिथियों के साथ मिलकर दोनों महानुभावों को मान-सम्मान का प्रतीक श्री राम अंगवस्त्र भेंट करके कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की।
अरविंद शर्मा ने बताया कि दशहरा कमेटी के हर सदस्य ने संजीव गौत्तम के साथ मिलकर इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को दिनरात एक करके सफल बनाया। इस मौके पर विहिप जिला मंत्री प्रमोद गौतम, नरेश सिंह बराड़, बृजेश्वर अग्रवाल, नरेन्द्र शास्त्री, सुरेंद्रपाल, प्रवीन मघान, संदीप सिंगला, पंकज भाटिया, संजीव गौत्तम, राजेश रंगा, सोनू तिगडानिया, मोहन कौशिक, दर्शना गौत्तम व नीलम कंसल विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!