कश्यप उत्थान सभा की प्रांत स्तरीय बैठक संपन्न

114
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        कश्यप उत्थान सभा की प्रांत स्तरीय एक बैठक नगर की कश्यप धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष समे सिंह कश्यप ने की। मंच का संचालन महासचिव वीरभान आर्य ने किया। अपने संबोधन में प्रधान समे सिंह कश्यप ने कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 24 मई को करनाल अनाज मण्डी में आयोजित हुई महर्षि कश्यप जयंती के मौके पर जो मांगपत्र दिया गया था
उसमें से सिर्फ 5 धर्मशालाओं में ही ग्रांट पहुंची है और मांगपत्र की बाकी मांगे पूरी नहीं हुई है। समाज ने जो 24 मई की सरकारी छुट्टी की मांग की थी, उसे सरकार ने 26 मई को घोषित कर दिया जोकि कश्यप समाज को मंजूर नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इंद्री के विधायक रामकुवार को मंत्रीमण्डल में शामिल किया जाए। इस मौके पर रामकर्ण कश्यप, जय भगवान कश्यप, बलजीत मटोरिया, एडवोकेट जगदीश, एडवोकेट रामकुमार, ओम भारद्वाज व कैप्टन दयाराम ने भी अपने विचार बैठक में रखे।
Advertisement