करनाल के योगी जोगी नाथ महासंगम में सीएम करेंगे शिरकत

148
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,         नगर के गोरख टीला जोगी धर्मशाला में योगी जोगी नाथ समाज की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता नगर पार्षद योगी दीपक चौहान ने की। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में अखिल भारतीय योगी जोगी नाथ संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री रामनिवास राठी व प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि आगामी 4 मई को करनाल में योगी जोगी नाथ महासंगम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यातिथि मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सीएम के समक्ष गुरु गोरक्षनाथ प्रकट दिवस सरकारी तौर पर मनाने, इस दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करने, प्रदेश में एक विश्वविद्यालय गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर रखने, शहरों में गुरु गोरक्षनाथ के नाम से चौंक बनाने और शिक्षा में गुरु गोरक्षनाथ का जीवन चरित्र व योग विद्याएं प्रकाशिक करवाने की मांग प्रमुखता से रखी जाएंगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा तादाद में इस महासंगम में पहुंचें।
इस मौके पर रामनिवास राठी, उमेद चतेरा, उमेद शास्त्री, पार्षद योगी दीपक चौहान, पार्षद दीपक जोगी, पवन चौहान, डा. केसी भट्टी, महाबीर जोगी, राजेश चौहान, लीलू जोगी, दीपक पुनिया, राजकुमार काला, जिले सिंह, राजू, गौरव, मनोज, अनिल जोगी, कृष्ण, राकेश चौहान, धर्मपाल खेड़ा, बजिंद्र, सतबीर व अनिल चौहान मौजूद थे।
Advertisement