करनाल: 155 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी में ईडी ने टिम्बर कारोबारी को किया गिरफ्तार

174
करनाल: 155 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी में ईडी ने टिम्बर कारोबारी को किया गिरफ्तार
Advertisement

 

करनाल. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करनाल के एक कारोबारी को 155 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में धनशोधन रोधक कानून (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बयान में कहा गया है कि महेश टिम्बर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक कुमार मित्तल को हिरासत में लिया गया है और मंगलवार को उन्हें पंचकूला में विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया. अदालत ने मित्तल को चार दिन के ईडी रिमांड पर भेज दिया है. ईडी ने आरोप लगाया, ‘‘मित्तल जांच के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे. उन्होंने सूचना को छुपाने और जांच को गुमराह करने की कोशिश की.’’

वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में सुरक्षा अपडेट और अन्य सुधार हो सकते हैं: सभी विवरण

एजेंसी के मुताबिक, ‘महेश टिम्बर प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख निदेशक मित्तल ने बैंक अधिकारी के साथ सांठगांठ में साख पत्र की सीमा 21 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 195 करोड़ रुपये करवा ली. इसे राशि को फर्जी निर्यात के नाम पर सिंगापुर में मित्तल की इकाइयों को स्थानांतरित कर दिया गया.’’ ईडी ने कहा, ‘‘मित्तल ने बैंक को कुल 155 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है.’’

.

.

Advertisement