एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक
एस• के• मित्तल
सफीदों, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान मान ने नगरपालिका चुनावों को लेकर अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका सफीदों में प्रधान पद व एक से 17 वार्डों में पार्षद पद के आम चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर शैडयूल जारी किया गया है।
सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार: कलीराम पटवारी
रिटर्निंग अधिकारी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव के निर्देशानुसार नगरपालिका सफीदों में 19 जून को मतदान होंगे और 22 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा 30 मई से 4 जून तक केवल 2 जून (अवकाश होने के कारण) को छोड़कर प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को होगी। उम्मीदवारों द्वारा 7 जून तक 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। 19 जून को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
हरियाणा का लाल श्रीनगर में शहीद, ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक, 1 जून को आना था घर
उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो पुन: मतदान 21 जून को करवाया जा सकता है। एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और कोई भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना ना करें। आचार संहिता की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को ताकीद की कि वे अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें और पूरी लग्र के साथ इन चुनावों को संपन्न करवाएं।