अवैध राईफल सहित एक काबू शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज

77
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने उपमंडल के गांव सिंघाना में रामपुरा मोड़ के पास एक व्यक्ति को अवैध राइफल सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विपिन निवासी मुआना के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना सदर सफीदों से जांच अधिकारी उप निरीक्षक राममेहर ने बताया कि पुलिस की एक टीम सीलिंग प्लान ड्यूटी के दौरान नाकाबंदी के लिए गांव सिंघाना में रामपुरा मोड़ के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक सफेद रंग की गाड़ी में एक युवक गांव मुआना की तरफ से वहां पहुंचा। जिसे रुकवाकर पुलिस ने चैकिंग करनी चाही तो गाड़ी का चालक उतरकर भागने लगा। पुलिस ने चालक को किसी तरह से काबू किया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विपिन निवासी मुआना बताया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में एक सिंगल बैरल देसी राइफल बरामद हुई। पुलिस ने जब आरोपी से लाईसेंस मांगा तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अदालत में पेश किया, जहां से उसे अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया।
Advertisement