हरियाणा के अंबाला में राज्यस्तरीय 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। अंबाला कैंट के SD कॉलेज में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। जिला पुलिस प्रशासन कार्यक्रम के अंतिम क्षण तक तैयारियों में जुटा है।
सातवीं की छात्रा से फतेहाबाद में दुष्कर्म: मां घर लौटी तो बेटी के सोता मिला परिवार का युवक; 2 पर FIR
BSF के जांबाज दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब
SD कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ BSF के जांबाज हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। इसके अलावा आरटीसी नेवल कमांडो करनाल द्वारा पीटी शो, शिवालिक गुरुकुल स्कूल बराड़ा के विद्यार्थियों द्वारा मलखम व पुलिस की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी जाएगी।
इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गुजराती नृत्य, केपीएके महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा फॉक फ्यूजन, कॉन्वेंट सिसिल व डीसी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र भक्ति पर आधारित नृत्य, चमन वाटिका गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप डांस, एसडी विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य, श्री विद्यासागर बाल भारती विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भंगडा व अंबाला पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंड तथा एसडी विद्या स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति देंगे।