अंबाला में एंबुलेंस की टक्कर से स्टाफ नर्स की मौत: ड्यूटी से वापस लौट रही थी घर; मुलाना कालपी फ्लाइओवर के पास हुआ एक्सीडेंट

गांव समलेहड़ी पीएचसी में कार्यरत थी।

हरियाणा के अंबाला जिले में एंबुलेंस की टक्कर से स्टाफ नर्स की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मुलाना में कालपी फ्लाइ ओवर के पास हुआ। स्टाफ नर्स ड्यूटी से वापस एक्टिवा पर अपने घर बराड़ा जा रही थी। मृतका की शिनाख्त अमनप्रीत कौर के रूप में हुई है। अमनप्रीत कौर समलेहड़ी PHC में सेवारत थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूर्व गृहमंत्री का BJP-JJP गठबंधन तंज: सुभाष बत्रा बोले : सरकार चलती रहे और भ्रष्ट्राचार लागू रहे, इसलिए एक साथ

टक्कर के बाद पलटी एंबुलेंस।

टक्कर के बाद पलटी एंबुलेंस।

अनियंत्रित होकर खदान में जा पलटी एंबुलेंस

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 344 पर मुलाना मारकंडा पुल के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक्टिवा सवार स्टाफ नर्स अमनप्रीत कौर को टक्कर मार दी। वहीं, एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खदानों में जा गिरी। राहगीरों और डायल 112 की टीम ने महिला को एंबुलेंस के नीचे से कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर MM अस्पताल मुलाना दाखिल कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एंबुलेंस में हादसे के समय कोई मरीज नहीं था। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.

चीन ने हुआवेई और जेडटीई पर यूरोपीय संघ के प्रतिबंध की निंदा की, समान व्यवहार की मांग की – News18
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!