PM मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड पर पहली बार बोले: कहा- हमने स्कीम बनाई तो चंदे के सोर्स पता चला, कमियों को सुधारा जा सकता है

2
PM मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड पर पहली बार बोले:  कहा- हमने स्कीम बनाई तो चंदे के सोर्स पता चला, कमियों को सुधारा जा सकता है
Advertisement

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi Spoke For First Time On Electoral Bonds Before Lok Sabha Election 2024

नई दिल्ली41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ED को स्वतंत्र रूप से ही काम करना होगा और कोर्ट के तजारू में उसे स्वतंत्र निकलना होगा।

लोकसभा चुनाव से पहले PM नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने पहली बार इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि क्या इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा पब्लिक होने से पार्टी को झटका लगा है?

इस पर उन्होंने कहा- 2014 के पहले भी चुनावों में खर्चा होता था। तब कौन-सा पैसा कहां से आया और किसने खर्च किया, इसकी जानकारी नहीं मिलती थी। व्यवस्था में कमी हो सकती है। कोई भी सिस्टम परफेक्ट नहीं होता। कमियों को सुधारा जा सकता है।

रविवार (31 मार्च) को टेलीकास्ट हुए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड की स्कीम बनाई तो पता चल पा रहा है कि कौन-सा पैसा किसने कब किसको दिया गया। जो लोग डेटा पब्लिक होने को लेकर हल्ला मचा रहे हैं, उन्हें बाद में अफसोस होगा।

इसके अलावा इंटरव्यू में PM से पूछा गया कि विपक्ष सरकार पर ED-CBI के गलत इस्तेमाल करने आरोप लगा रहा है। इस पर PM ने कहा- हमने ED की स्थापना नहीं की, न ही हमारी सरकार ने PMLA कानून लाया है।

मोदी के इंटरव्यू की 10 मुख्य बातें…

1. PM बोले- ED को कांग्रेस के MP के घर से नोटों का ढेर मिला
पीएम ने कहा- ED और CBI को स्वतंत्र रूप से ही काम करना होगा और कोर्ट के तजारू में उसे स्वतंत्र निकलना होगा। ईडी के पास फिलहाल 7 हजार केस हैं। उसमें से नेताओं से जुड़े केस 3 प्रतिशत से भी कम है।

इस समय नोटों के ढेर पकड़े जा रहे हैं। वॉशिंग मशीन में भी नोट मिले हैं। घरों में पानी की पाइप में नोटो की गडड्डिया हैं। कांग्रेस के एक MP के घर से और बंगाल के मंत्रियों के घर से नोटों के ढेर मिले हैं। हमने बंगाल में करीब 3 हजार करोड़ रुपए अटैच किया है। देश की जनता ये सब चीजें सहन करने के लिए तैयार नहीं है।

2. PM बोले- प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण ने मुझे झकझोर दिया
पीएम ने कहा- अयोध्या के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण ने मुझे झकझोर दिया। इसके बाद मैंने तय किया कि मैं 11 दिन का अनुष्ठान करूंगा। जब मैं अयोध्या पहुंचा। जब मैं एक-एक कदम चल रहा था। तब मेरे मन में मंशा थी कि क्या मैं PM हूं, इसलिए जा रहा हूं या भारत के नागरिक के रूप में जा रहा है।

मैं वहां एक भक्त के रूप में गया था। जैसे ही मैं रामलला के सामने पहुंचा। मैं वहीं अटक गया। शुरुआत में मैं पंडितों की बातों पर भी ध्यान नहीं दे पाया। मेरे मन में विचार प्रकट हुए कि रामलला मुझे कह रहे हैं कि अब स्वर्णिम युग प्रारंभ हो गया है। भारत के दिन आ चुके हैं। मैं रामलला के दर्शन को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।

3. विदेश नीति पर PM बोले- मेरे लिए हर देश महत्वपूर्ण

PM ने कहा- मैं जो कुछ भी करता हूं वह टॉप-रेटेड होना चाहिए। मैंने जो भी काम किए हैं उन पर बराबर ध्यान और एनर्जी लगाई है। विदेश मामलों पर बात की जाए तो मेरे लिए, एक छोटा राष्ट्र उतना ही महत्वपूर्ण है जितना बड़ा देश है।

आज दुनिया भारत को विश्वबंधु के रूप में देखती है। दुनिया के तमाम देश भारत से अपनापन महसूस करते हैं। हर देश भारत पर विश्वास करता है और हमसे बहुत उम्मीदें रखता है। हम अपने हितों को प्राथमिकता देते हुए वैश्विक भलाई में विश्वास करते हैं।

4. PM ने कहा- हमारा गठबंधन समाज को जोड़ता है

पीएम मोदी ने कहा- NDA एक मजबूत गठबंधन है, जो समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ता है। यह लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। भाजपा और एनडीए को मिलने वाले वोट DMK विरोधी नहीं हैं, बल्कि भाजपा समर्थक हैं। पिछले 10 वर्षों में हमने जो काम किया है, उसे लोगों ने देखा है। तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि इस बार बीजेपी-एनडीए को ही वोट देना है।

5. PM बोले- अन्नामलाई राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं

पीएम ने कहा- हमने तमिलनाडु के लिए तब काम किया जब हमारे पास एक भी नगरपालिका का उम्मीदवार नहीं था। अन्नामलाई युवा वोटर्स को पार्टी की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। युवा वोटर्स सोचते हैं कि यदि अन्नामलाई को पैसे चाहिए होते, भ्रष्टाचार करना होता तो वे DMK में शामिल होते। अन्नामलाई ने व्यक्तिगत कारणों से नहीं, बल्कि राष्ट्र की सेवा करने के लिए भाजपा जॉइन की है। वे हमारे देश के लिए और तमिलनाडु के लिए काम कर रहे हैं।

6. पीएम बोले- तमिलनाडु की विरासत के साथ अन्याय हुआ है

पीएम ने कहा- हमने तमिलनाडु की महान विरासत के साथ अन्याय किया है। इसे लेकर मैं बहुत गुस्सा हूं। भारत में दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा ‘तमिल’ है, फिर भी हमें इस पर कोई गर्व नहीं है। इस विरासत का गुणगान पूरे विश्व में होना चाहिए।

मोदी ने कहा- जिस तरह तमिलनाडु के व्यंजनों का ग्लोबलाइजेशन हुआ है, उसी तरह हमें तमिल भाषा के उपयोग को भी बढ़ावा देना चाहिए। तमिल भाषा का राजनीतिकरण न केवल तमिलनाडु बल्कि भारत के लिए भी हानिकारक है।

7. पीएम ने कहा- तमिलनाडु में अपार संभावनाएं हैं
पीएम बोले- मैं एक राजनेता हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मैं केवल चुनाव जीतने के लिए काम करता हूं। यदि केवल चुनाव जीतना ही मेरा लक्ष्य होता तो मैं पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम नहीं करता। अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों की तुलना में मैंने पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा सबसे अधिक किया है। तमिलनाडु में भी अपार संभावनाएं हैं, जिसे बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए।

8. पीएम ने विकसित भारत संकल्प को तमिलनाडु से जोड़ा
पीएम ने कहा- विकसित भारत का मतलब है कि देश का हर कोना विकास का भागीदार बने। विकसित भारत के निर्माण के लिए हमें सबसे पहले प्रत्येक राज्य का विकास करना होगा। मेरा मानना है कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए तमिलनाडु एक बड़ी शक्ति बन सकता है।

9. पीएम ने कहा- हम चाहते हैं कि नई संसद में सेंंगोल हमें प्रेरित करें
चेन्नई के धर्मपुरम अधीनम के 25 संतों द्वारा पीएम को सौंपी गई सेंगोल को लेकर पीएम ने कहा- मैंने तय किया था कि नई संसद में सेंगोल हमें प्रेरित करे। कम ही लोग जानते हैं कि हमारी आजादी के शुरुआती पल पवित्र सेनगोल से जुड़े हैं। यह सत्ता परिवर्तन का प्रतीक था।

मोदी ने कहा- यह महज शेल्फ पर रखा एक आभूषण नहीं है, बल्कि इसका उचित सम्मान किया जाएगा। इसे राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उनके सामने पेश किया गया था।

10. पीएम ने 1991 की कन्याकुमारी से श्रीनगर की यात्रा के बारे में बताया
मोदी ने कहा- मैं पीएम बनने से पहले भी तमिलनाडु आते रहा हूं।1991 में मैंने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक एकता यात्रा शुरू की। यह उस समय की बात है जब लोग लाल चौक पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज जलाते थे। उस यात्रा के दौरान भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के परिवार के सदस्य मौजूद थे और उन्होंने हमें राष्ट्रीय ध्वज दिया, जिसे हमने जम्मू-कश्मीर में फहराया था।

ये खबरें भी पढ़ें…

पीएम बोले- बड़े-बड़े सत्ताधारी जेल में, इन बेईमानों ने जो धन लूटा है, वो गरीबों को लौटाऊंगा

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 31 मार्च को यूपी के मेरठ में पहली रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है।

पीएम ने कहा, ”आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही। इन बेईमानों ने जो धन लूटा है, वो गरीबों को लौटाऊंगा। पूरी खबर पढ़ें…

इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा को 6 हजार करोड़ से ज्यादा का चंदा मिला

चुनाव आयोग ने 14 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा अपनी वेबसाइट पर जारी किया, जिसके बाद पता लगा कि भाजपा सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी है। 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक पार्टी को सबसे ज्यादा 6,060 करोड़ रुपए मिले हैं।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस (1,609 करोड़) और तीसरे पर कांग्रेस पार्टी (1,421 करोड़) है। हालांकि, किस कंपनी ने किस पार्टी को कितना चंदा दिया है, इसका लिस्ट में जिक्र नहीं किया गया है। चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड की हैं। एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों की जानकारी है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement