PHOTOS: मासूम के मुंह में घुसा स्टील का टिफिन, 7 घंटे के ऑपरेशन के बाद मिला नया जीवन

111
PHOTOS: मासूम के मुंह में घुसा स्टील का टिफिन, 7 घंटे के ऑपरेशन के बाद मिला नया जीवन
Advertisement

इस जटिल ऑपरेशन के बारे में डॉक्टर्स ने बताया कि जब बच्ची की जांच की गई तो पता चला कि टिफिन बच्ची के सिर और जबड़े में फंसा हुआ है. टिफिन में एक साबुन की टिकिया भी मौजूद होने से बच्चे को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बच्ची का तुरंत सिटी स्कैन करवाया गया, जिसमें पाया गया कि टिफिन का काफी हिस्सा माथे में और जबड़े में फंस चुका है.

.

.

Advertisement