MDU में होगा साइंस कानक्लेव: साइंस फॉर सोयायटी विषयक पर आयोजन, हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देगा 10 लाख अनुदान

 

हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) को हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने साइंस फॉर सोसायटी विषयक साइंस कानक्लेव आयोजित करने के लिए 10 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की है। इसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को भी होगा।

MDU में होगा साइंस कानक्लेव: साइंस फॉर सोयायटी विषयक पर आयोजन, हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देगा 10 लाख अनुदान

एमडीयू के निदेशक शोध प्रो. अनिल कुमार छिल्लर ने बताया कि हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से इस संबंध में अधिकारिक पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके बाद अब बेहतर ढंग से साइंस कानक्लेव का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए यह बेहतर कदम होगा।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

वैज्ञानिक लेंगे भाग
एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय समाज के लिए विज्ञान विषय पर इस कानक्लेव का आयोजन करेगा। इसमें प्रतिष्ठित वैज्ञानिक भाग लेंगे। जो लोगों को विज्ञान से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी जाएगी। ताकि अधिक से अधिक इसका लाभ मिले।

MBBS स्टूडेंट व प्रशासन आमने-सामने: छात्रों को 24 घंटे में होस्टल खाली करने व कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, डिप्टी CM से की मुलाकात

कार्यक्रम के दौरान मंथन करते हुए वक्ता

कार्यक्रम के दौरान मंथन करते हुए वक्ता

MDU में कार्यक्रम आयोजित
MDU स्वराज सदन समिति कक्ष में मीडिया की दशा-दिशा पर हरियाणा लिटरेरी फेस्टीवल 2022 में मंथन हुआ। एमडीयू पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार तथा प्रतिष्ठित मीडिया विशेषज्ञ डा. सतीश त्यागी इस- हरियाणा इन मेनस्ट्रीम मीडिया-मीटीगेशन स्टै्रटीजीस विषयक परिसंवाद में पैनलिस्ट रहे। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लिया।

 

खबरें और भी हैं…

.MBBS स्टूडेंट व प्रशासन आमने-सामने: छात्रों को 24 घंटे में होस्टल खाली करने व कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, डिप्टी CM से की मुलाकात

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *