Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.85 लाख करोड़ रुपये घटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,85,251.65 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इस दौरान, सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,225.29 अंक या 3.89 प्रतिशत और NSE का निफ्टी 691.30 अंक या 4.04 प्रतिशत नीचे आया. इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,14,767.5 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,73,196.68 करोड़ रुपये पर आ गया.

FPI ने मई में अब तक शेयर बाजारों से निकाले 6,400 करोड़, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?

किसे कितना हुआ नुकसान

  • बीते सप्ताह, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,14,767.5 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,73,196.68 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 42,847.49 करोड़ रुपये टूटकर 12,56,152.34 करोड़ रुपये रह गया.
  • HDFC बैंक की बाजार हैसियत 36,984.46 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,31,068.41 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का मूल्यांकन 20,558.92 करोड़ रुपये घटकर 5,05,068.14 करोड़ रुपये रह गया.
  • बीते सप्ताह में ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,625.96 करोड़ रुपये टूटकर 5,00,136.52 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का 16,091.64 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,90,153.62 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • HDFC के मूल्यांकन में 13,924.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,90,045.06 करोड़ रुपये पर आ गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 10,843.4 करोड़ रुपये घटकर 4,32,263.56 करोड़ रुपये रह गई.
  • इन्फोसिस (Infosys) का बाजार पूंजीकरण 10,285.69 करोड़ रुपये घटकर 6,49,302.28 करोड़ रुपये रह गया. अडाणी ग्रीन एनर्जी की बाजार हैसियत 2,322.56 करोड़ रुपये घटकर 4,49,255.28 करोड़ रुपये पर आ गई.

आध्यात्मिकता का बड़ा केंद्र बनेगा हंसराज तीर्थ: सतपाल ब्रह्मचारी

टॉप 10 कंपनियां

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, SBI, भारती एयरटेल और HDFC का स्थान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *