HSSC ने जारी किया CET रिजल्ट: 72 हजार पन्नों में 3.59 लाख अभ्यर्थियों के नाम; स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता साफ, 15 के बाद होंगे एग्जाम

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने देर रात सामान्य पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग ने 71 हजार 830 पन्नों में 3 लाख 59 हजार 146 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए हैं। रिजल्ट में अभ्यर्थियों को सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए गए पांच अंकों को भी सार्वजनिक किया गया है। इसके बाद अब थर्ड क्लास के 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता भी साफ हो गया है।

HSSC ने जारी किया CET रिजल्ट: 72 हजार पन्नों में 3.59 लाख अभ्यर्थियों के नाम; स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता साफ, 15 के बाद होंगे एग्जाम

दावा गलत होने पर रद्द होगी नियुक्ति

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि CET का विस्तृत परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बाद में अगर सत्यापन में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण का दावा गलत पाया जाता है तो नियुक्ति को रद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और वह भविष्य में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

साथ ही आयोग उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी करेगा।

15 जुलाई के बाद शुरू होंगे एग्जाम

रिजल्ट जारी होने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 15 जुलाई के बाद एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोग एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर देगा। इससे पहले HSSC ने 12 ग्रुपों के पदों के लिए 24 और 25 जून की परीक्षा डेट निर्धारित की थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इन्हे टाल दिया गया था।

इसके बाद 1 और 2 जुलाई की डेट निर्धारित की गई थी, लेकिन वह भी स्थगित हो गई थी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!