अंबाला. सर्च इंजल गूगल में संस्कृत भाषा को ट्रांसलेट किये जाने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने गूगल का धन्यवाद करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ‘धन्यवाद गूगल’ हमारी प्राचीन भाषा संस्कृत को अपनी ट्रांसलेट एप्लिकेशन में संलिप्त करने के लिए धन्यवाद. विज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
Google के इस काम से खुश हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, कहा- ‘Thank you’
गूगल हमारे सवालों का जवाब कुछ ही सेकंड में दे देता है. कोई ऐसा भाषा जो हमें लिखनी पढ़नी नहीं आती है तो उसे अपनी भाषा में कंवर्ट कर हम गूगल ट्रांसलेट की मदद ले सकते हैं. खासतौर पर विदेश में पर्यटक इस एप्लिकेशन का बखूबी इस्तेमाल करते हैं. गूगल में अब तक पहले से मौजूद भाषाओं में संस्कृत संलिप्त नहीं थी. लेकिन अब गूगल ने अपनी इस एप्लिकेशन में भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत को भी जगह दी है.
गूगल के इस कदम को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने खूब सराहा है. विज ने जहां अपने ट्विटर हैंडल पर गूगल का धन्यवाद किया, वहीं मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि संस्कृत हमारी प्राचीन भाषा है और हिंदुस्तान का सारा ज्ञान संस्कृत भाषा में है. गूगल के ये सुविधा प्रदान करने से हमारे पुराने ग्रंथों के ज्ञान को लोगों को समझने में सहयोग मिलेगा. विज ने कहा कि जो बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां हमारे ऋषियों ने तप कर के संस्कृत भाषा में लिखी हुई है उनके बारे में सभी को जानकारी हासिल होगी.
हरियाणा: चलते ऑटो में युवती से छेड़छाड़, भाई ने विरोध किया तो पीटा, मोबाइल तोड़ा
.