चंडीगढ़ में G20 इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की 2 दिवसीय मीटिंग आज खत्म हो गई। वहीं विदेशी मेहमानों ने आज रॉक गार्डन पर जमकर लुफ्त उठाया। फॉरेन डेलिगेट्स को शहर के मशहूर पर्यटक स्थलों पर घुमाया गया। इनमें रॉक गार्डन, सुखना लेक, रोज और कैपिटल कॉम्प्लेक्स अहम रहे।
बता दें कि इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर को मजबूत करने की दिशा में अहम मीटिंग में यह डेलिगेट्स पहुंचे थे। इस दौरान विभिन्न देशों द्वारा इस दिशा में झेली जा रही चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। G20 मेंबर देशों के प्रतिनिधि, आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि समेत बुलाई गई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि इस दो दिवसीय मीटिंग में शामिल हुए थे।
कृषि मंत्री भी पहुंचे थे
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस विशेष रूप से इस मीटिंग में पहुंचे थे। बता दें कि G20 के तहत वर्किंग ग्रुप की मार्च, जून और सितंबर में भी मीटिंग होंगी।
तस्वीरों में देखिए विदेशी मेहमानों का इंजॉय
मिट्टी के बर्तनों को बनता देखते विदेशी मेहमान।
रॉक गार्डन में नेक चंद का आर्ट वर्क निहारते मेहमान।
रॉक गार्डन में घूमते विदेशी मेहमान।
स्पेशल स्टॉल्स पर विदेशी मेहमानों ने ख़रीददारी भी की।
हाथों में मेंहदी का रंग भी सजाया।
मेहमानों के लिए भंगड़े की विशेष प्रस्तुति देते भारतीय कलाकार।