ED ने झारखंड सीएम की BMW सीज की: दिल्ली पुलिस से कहा- सोरेन को खोजकर लाएं, 24 घंटे से लापता; आज CM हाउस में बैठक

11
ED ने झारखंड सीएम की BMW सीज की: दिल्ली पुलिस से कहा- सोरेन को खोजकर लाएं, 24 घंटे से लापता; आज CM हाउस में बैठक
Advertisement

 

दिल्ली में ED की टीम ने सोरेन के घर से एक BMW जब्त की है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजकर लाएं। मंगलवार 30 जनवरी को टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। हेमंत सोरेन बीते 24 घंटे से कहां है, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।

नीतीश फिर NDA में शामिल: नीतीश-अमित के पुराने वीडियो वायरल, नीतीश ने कहा था- मर जाऊंगा, BJP जॉइन नहीं करूंगा

जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED)

.
नीतीश कुमार का निर्णय लोकतंत्र के लिए सही नहीं: अरविंद केजरीवाल बोले- NDA को बिहार में नुकसान होगा, I.N.D.I.A को फायदा मिलेगा

.

Advertisement