CM मनोहर लाल आज करेंगे युवाओं से संवाद: आदमपुर के युवा लेंगे भाग; 1 नवंबर को करेंगे जनसभा

96
Quiz banner
Advertisement

आदमपुर उप चुनाव को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल युवाओं के साथ आज ऑन लाइन संवाद करेंगे। यह ऑन लाइन संवाद 29 अक्टूबर को होगा। शाम को सवा चार बजे होगा। इसमें आदमपुर के युवा भगा लेंगे। युवाओं को एक लिंक दिया गया है, इसे फिल करवाने के लिए एक खेल एकेडमी, एनजीओ, कोचिंग सेंटर से संपर्क किया गया। यह पहला अवसर है कि जब सीएम आदमपुर के युवाओं के साथ ऑन लाइन संवाद करेंगे। सीएम करीब 10 से 15 युवाओं युवाओं के साथ ऑन लाइन संवाद कर सकते हैं।

जैसे ही मस्क ने कार्यभार संभाला, और भारत ने नए आईटी नियम लाए, क्या ट्विटर एक ‘फ्री बर्ड’ होगा, या उसके पंख काट दिए जाएंगे?

लिंक में भरनी होगी यह जानकारी

भाजपा ने एक लिंक जारी किया है। इस लिंक को खोलने पर मनोहर वालंटियर लिखा आएगा। जिसमें यूथ को अपना नाम, गांव, प्रश्न, ई मेल आईडी, वाट्सअप नंबर, विधानसभा क्षेत्र अंकित करकर सबमिट किया गया।

1 को सीएम करेंगे जनसभा

आदमपुर उप चुनाव में सीम मनोहर लाल 1 नंवबर को आदमपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 1 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। ऐसे में अगले दिन उम्मीदवार 2 नवंबर को डोर टू डोर ही प्रचार कर सकेंगे। 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 6 नवंबर को मतदान।

 

खबरें और भी हैं…

.
यमुनानगर में सरपंच प्रत्याशी के घर फायरिंग केस: बाल छप्पर के 2 युवक काबू; USA में बैठे बाबू के इशारे पर वारदात

.

Advertisement