CBI ने पकड़ा ASI: चंडीगढ़ पुलिस हुई शर्मसार; मनीमाजरा थाने में था पोस्टेड

89
Quiz banner
Advertisement

CBI ने चंडीगढ़ पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।प्रारंभिक सूचना के मुताबिक ASI बलकार सिंह की गिरफ्तारी हुई है। वह मनीमाजरा थाने में पोस्टेड बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक एक आत्महत्या मामले में आरोपी को राहत देने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। पीड़ित ने रिश्वत की सूचना CBI को दी जिसके बाद ट्रैप लगा कर यह गिरफ्तारी की गई।

.
कैथल फायर ब्रिगेड को 5 नई गाड़ियां मिली: गेहूं के सीजन से पहले बड़ी राहत; आगजनी की घटनाओं पर तुरंत पाएंगे काबू

.

Advertisement